प्रखंड के खेल मैदान राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के संरक्षण में आयेजित गांधी मजहरूलहक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को उद्धघाटन किया गया।पहला मैच पप्पू एकेडमी सिवान और मुराद एकेडमी सिवान के बीच खेला गया।
सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में गांधी मजहरूलहक सद्भवान क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का उद्घाटन पूर्ब लोक सभा सह राजद नेत्री प्रत्याशी हिना शहाब ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट के संचालक जकरिया खान के सभी सदस्यों ने हिना शहाब को राष्ट्रिय कार्यकारणी में जगह पाने के लिए शुभकामना एवं बधाई दिए। जीरादेई प्रखंड के राजद अध्यक्ष हरेंदर सिंह ने कहा कि पूर्ब लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब को राष्ट्रिय कार्यकारणी में जगह मिलना सीवान के जनता के लिए गर्भ की बात है। मौके पर उपस्थित रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने बताया की हिना साहब को राष्ट्रिय कार्यकारणी में जगह मिलने से सिवान के राजद कार्यकर्ताओं का उत्शाह काफी बढ़ा है जिससे आगामी आम चुनाव में राजद को फायदा होगा।
मौके पर नजरे इमाम खान,दानिश आलम,ऐहतसामुल हक सिद्दकी,झुन्ना खान,विकाश कुमार,चुली खान, डब्लू खान , संजय खान ,साथ हजारो की संख्या दर्शक मौजूद रहे।
जावेद खान की रिपोर्ट (बड़हरिया)