प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शिविर का हुआ आयोजन।
छपरा । जिला के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार पर सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शिविर का आयोजन हुआ।
इस शिविर के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को व्यापार करने के लिए कम ब्याज दर पर बैंकों द्वारा ऋण मुहैया कराने का प्रावधान है।सारण जिला भाजपा उपाध्यक्ष शत्रुघन भक्त ने बताया कि छोटे छोटे व्यापारियों को अपना व्यवसाय करने के लिए सेठ साहूकारो के पास ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेना पड़ता था।इस योजना के तहत बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दरों पर छोटे व्यापारियों को ऋण मुहैया कराया गया।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के ऋण मुहैया कराया जाता है। इस शिविर में 100 से ज्यादा व्यापारियों ने अपना आवेदन लोन लेने के लिए जमा किया। शिविर में मुख्य रूप से सारण जिला किसान मोर्चा भाजपा उपाध्यक्ष बबलू मिश्रा, दीपक सिंह,अनिल ठाकुर,रुस्तम अली आदि उपस्थित थे।