महराजगंज प्रखंड के हाजीपुरवा गाँव में हाजी बाबा के मजार पे चादर पोशी कर मनाया गया।
इस मौके पर कुछ लोगो ने चादर पोशी कर अपनी सलामती के लिए दुआएं की जो लोग यहाँ सच्चे मन से दुआएं करते है उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है।
इसी मौके पे हाजी मोहम्मद हुसैन साहब के दरवाजे पे एक अजीमुसान हाजी हरमैन कान्फ्रेंस का प्रोग्राम रखा गया था जीसमे हिन्दुस्तान के वॉलमेए कराम एवं तसरीफ लाए थे
हाजी मोहम्मद हुसैन साहब ने बताया कि हम हर साल इस जलसे को कराते है।
इस जलसे मे बहोत सारे वॉलमेए कराम तसरीफ लाते है इस साल छोटे पैमाने पे कान्फ्रेंस का प्रोग्राम रखा गया था