सिवान में चुनावी पारा चरम पर.. बाहुबलियों की पत्नियों के आमने-सामने होने से दिलचस्प हुआ महामुकाबला सीवान।
सिवान जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और वहीं 12 मई को सिवान में मतदान होने वाले हैं।
ऐसे में शहर से गांव तक लोगों की राय जानने के लिए निकलना पड़ा।
लोगों ने स्थानीय मुद्दे को लेकर ही वोट देने की बात कही हैं.. और इस बार के चुनाव में विकास और रोजगार मुद्दें हावी हैं।
जातिवाद से ऊपर उठकर लोग इस बार वोट करने की बात कह रहे हैं।
वैसे सिवान में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा कि सिवान में इस बार किसके सर पर ताज सजेगी.. आपकों मालुम होगा कि 1952 से लेकर के अभी तक ऐसा पहली बार होगा जब सिवान में महिला सांसद बनेगी।
क्योंकि इस बार टक्कर दो महिलाओं के बीच है..और सिवान की जनता का मिजाज बाहुबलियों की पत्नियां आमने-सामने सिवान लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में सीधी टक्कर है।
यहां महागठबंधन ने पूर्व राजद सांसद और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है…तो वहीं एनडीए ने अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह को टिकट दी है।
ऐसे में यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प रोचक हो गया है।