पंकज सिंह / छपरा : सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव में तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव के काफिले पर गोलीबारी करने तथा बचाव में विधायक के अंगरक्षक द्वारा गोली चलाई जाने की घटना में विधायक के अंगरक्षक समेत दो लोग शनिवार की देर रात घायल हो गये। घटना के बाद जिला पार्षद के समर्थकों तथा परिजनों द्वारा विधायक को बंधक बना लिया गया
इसकी सूचना पाकर इसुआपुर थाने की पुलिस भी पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुँच गयें हैं । आस-पास के कई थाने की पुलिस को सतासी गांव में बुला लिया गया है ।