राजीव रंजन कुमार / सीवान -बसंतपुर प्रखंड के शैखपुरा गांव के ईदगाह मे ईद के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ सैकड़ों नमाजियों ने ईद की नमाज़ अदा की और वही ईद कि नमाज सुबह 8 बजे शैखपुरा के ईदगाह मे ईद नमाज अदा की गई।
सभी नमाजी नमाज अदा करने बाद।एक दुसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईस मौके पर सभी नमाजीयो के साथ मौलाना एजाज़ मौलाना मंसूर ईन्जियर।प्रमुख समाजसेवी सद्दाम हुसैन।मोहम्मद सीकन्दर मोहम्मद हीसाबुद्दिन मोहमम्द नेयाजुद्दिन मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद चान मोहम्मद अफरोज मोहमु अकबर इत्यादि सभी लोग शामिल थे।