सरफुद्दीन अली / भोजपुरी सिनेमा में गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे यूट्यूब किंग समर सिंह की एक और नई भोजपुरी फिल्म लाल चुनरिया वाली पे दिल आया रे का मुहूर्त अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन पर बड़े धूमधाम से किया गया। साथ ही समर सिंह की मधुर स्वर में एक गीत भी रिकॉर्ड किया गया।
इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता अनिल काबरा हैं। विगत बीस सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर फिल्म मेकर व निर्देशक सक्रिय नीलाभ तिवारी एक बार फिर इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म लाल चुनरिया वाली पे दिल आया रे एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें नायक नायिकाओं के प्यार और रोमांस का अद्भुत मेल दर्शकों को खूब लुभाएगा। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में जहां गायक व नायक समर सिंह हीरो के रूप में नजर आएंगे, वहीं लोकप्रिय गायिका संजना राज इस फिल्म से बतौर हीरोइन सिनेमा के रुपहले पर्दे पर पदार्पण कर रही हैं।
यह दोनों गायक गायिका अब नायक नायिका के रूप में पर्दे पर धमाल तो मचाएंगे ही साथ ही उनकी सुरीली व मधुर आवाज में गाने भी सुनने व देखने को मिलेंगे। फिल्म के गीतकार व संगीतकार मुन्ना दुबे हैं, जो बहुत ही मधुर गीत संगीत तैयार कर रहे हैं। छायांकन मनीष व्यास कर रहे हैं और कार्यकारी निर्माता गोपाल सिंह हैं।
इस फिल्म की शूटिंग अगले माह भव्य पैमाने पर विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की जाएगी। फिल्म के मुहूर्त पर आए हुए सभी दिग्गज हस्तियों ने पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी और फिल्म की सफलता की कामना की।