मोo एहशान / सिवान : अपार हर्स के साथ सूचित किया जाता है। की सिवान जिला में “कौन बनेगा लखपती” कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 09 नवम्बर दिन शनिवार को जे. के. कॉन्वेंट हाई स्कूल, महादेवा रोड, सिवान में अपराहन 1 बजे किया जा रहा है। जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
नियम एवं शर्त-
1. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्धारित तिथि के अंदर पंजीयन कराना आवशयक है।
2. परीक्षा केंद्र का नाम “प्रवेश-पत्र” पर अंकित होंगे।
3. प्रतियोगिता में उम्र सीमा निर्धारित है और किसी भी राज्य के प्रतिभागी भाग ले सकते है।
4. 09.11.2019 तक आवेदनकर्ता की अधिकतम उम्र 15 वर्ष से अधिक न हो।
चयन पद्धति:-
1. कौन बनेगा लाखपति में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा लीजाएगी
2. लिखित परीक्षा में 100 प्रशन होंगे जो वैकल्पिक होंगे । (वैकल्पिक) प्रशन हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में होंगे।
3. लिखित परीक्षा 1घन्टे 30 मिनट की होगी ।
4. लिखित परीक्षा में 100 में 20 प्रशन देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जीवनी से होगी बाकी 80 प्रशन सामान्य ज्ञान से होंगे।
5. यह परीक्षा दो स्तरों पर होगी- (1) प्रखण्ड स्तरीय
(2) जिला स्तरीय
6. आवेदनकर्ता प्रथम लिखित परीक्षा प्रखण्ड में देंगे। प्रखण्ड स्तरीय परीक्षा में से 50 प्रतिभागियों में से 5 प्रतिभागी जिला लिखित परीक्षा के लिए चुने जाएंगे ।
7. दुतीये परीक्षा जिला में दिनांक 1.12. 2019 को सुबह 11 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक ली जाएगी।
8. जिला लिखित परीक्षा में से 70 अंक या 70 से अधिक अंक पाने वाले प्रतिभागी “कौन बनेगा लखपति” Hote Seat के लिए चयनित होंगे।
9. Hote Seat के लिए 70 पानेवाले प्रतिभागी में से लकी ड्रॉ द्वारा 10 प्रतिभागी “फ़ास्ट सोच फ़ास्ट” के लिए चयनित होंगे फ़ास्ट सोच फ़ास्ट में जो प्रतिभागी सबसे कम समय मे जवाब देंगे उन्हें ही Hote Seat पर बैठने का मौका दिया जाएगा। यही नियम क्रम से कार्यक्रम के अन्त तक चलते रहेंगे।
10. कौन बनेगा लखपति कर्यक्रम सुबह 9 बजे से साम 5 बजे तक चलेगा। अगर को प्रतिभागी लखपति नही बनते है तो अगले एपिसोड की तिथि का इंतजार करें।
11. Hote Seat पर पहुचने वाले प्रतिभागी तीन लाईफ लाईन दी जाएगी।
(1) ओडियांस (2) फोन ऑफ फ़्रेंड (3) प्रशन चेंज
12. Hote Seat पर पूछे गये प्रशन वैकल्पिक नही होंगे।
निवेदक
ए0 के0 एजुकेशनल एंड शोसल वेलफेयर ट्रस्ट
ग्राम+पो0 – सोनबरसा, थाना जी0बी0 नगर, तरवारा
अंचल – महाराजगंज , जिला- सिवान
मो0, 9771643786