सीवान(सन्नी वर्मा) ।मानव श्रृंखला में रविवार को शिरकत करते सिवान सांसद कविता सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला मानवीय जीवन के खुशहाली का संकल्प है।उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि सभी स्वथ्य रहे ,सभी सुरक्षित रहे।सांसद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिये गम्भीर समस्या बनी हुई है जिसके निराकरण के लिये बिहार अग्रणी भूमिका निभा रहा है।उन्होंने बताया हमारी सरकार चाहती है कि आने वाले भविष्य व पीढ़ी खुले वातवरण में सांस ले, स्वच्छ जल व स्वच्छ हवा ले। सांसद ने मानव श्रृंखला की सफलता पर पूरे बिहार के

छात्र,युवा,जनप्रतिनिधि,आमजनता व अधिकारियों को धन्यवाद दिया।जदयू नेता सह सांसद पति अजय सिंह ने कहा कि जहाँ जल जीवन हरियाली है वहीं मानव जीवन सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हमारी सनातन परम्परा में वृक्ष ,नदी ,तलाब को जो पूजने की परम्परा है वह किसी वर्ग विशेष का धर्म नही अपितु मानव जीवन को सुरक्षित रखने का पद्धति है तथा वैज्ञानिक तथ्यों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि मानव शृंखला की परिकल्पना विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच व दृढ़ इच्छाशक्ति की परिचायक है जिसको सफल बनाने में पूरे बिहार वासियों ने महती भूमिका निभा रहे है इसके लिये कोटिश धन्यवाद दिया।इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, सांसद कविता सिंह, अजय सिंह,राज्य परिषद सदस्य निकेश चन्द्र तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, राजेश्वर चौहान, राज्य परिषद सदस्य नन्दलाल राम, सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार प्रसाद, एकराम खान, लाल बाबू प्रसाद, लाल बाबू कुशवाहा, शब्बर इमाम, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, अनवर सिवानी, असरफ अंसारी, सुशीला देवी, महात्मा भाई, मनोज कुमार सिंह, अजय चौहान, बिपिन सिंह, अमित कुमार, सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों जदयू नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।