सिवान में CAA NRC के विरोध में हो रहे प्रोटेटस्ट में वहां महिलाएं अब नमाज, रोजा, और इफ्तार करना शुरू कर दी हैं

सिवान शहर के गोपालगंज मोड़ अम्बेडकर पार्क के सामने सीएए तथा एनआरसी के विरोध में दलित व हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने अनिश्चित हड़ताल की हैं इस मुहिम में जिले के महिलाएं बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रही हैं

इफ्तार करती महिलाएं


इस अवसर पर लोगो ने कहा कि सरकार सीएए और एनआरसी के जरिए देश को बांटना चाहती है। हिन्दू-मुसलमानों में भेद पैदा करना चाहती है।

सीएए और एनआरसी केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं हिन्दुओं के लिए भी मारक है। दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग इससे अधिक प्रभावित होंगे। इस कानून के विरोध में देशभर में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। कॉलेज के छात्र सड़कों पर आए हैं।

लोगों को बांटा जा रहा है और मनुवाद को लाने की कोशिश की जा रही है। यह एक काला कानून है। इस कानून को तुरन्त वापस लेना चाहिए। जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.