28 फरवरी को छितवली बनाम मोहम्मदपुर के बीच दिन के 1,30 pm होगा 28 फरवरी को ही दूसरा क़वार्टर फाइनल 2,30 pm पर नरहन बनाम महुवल के बीच होगा
29 फरवरी को 11,00 am दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलाया जाएगा 29 फरवरी को ही 1,00 pm लड़कियों का मैच होगा
29 फरवरी का ही फ़ाइनल मैच 2,00 pm खेलाया जाएगा इस मैच का विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 10 हजार रुपया दिया जाएगा ये मैच लाला ट्रेंड्स एकेडमी, मोहम्मदपुर के बैनर तले से होगी इस मैच को लाइव कवरेज सिवान ऑनलाइन एक्सप्रेस पे चलाया जाएगा

सिवान : जिले के मोहम्मद पचरुखी में पहली बार जिलास्तरीय लड़के एवं लड़कियों का बॉलीवॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है लाला ट्रेंड्स द्वारा ये पहली बार होगा कि इस तरह का मैच पजली आयोजन किया जा रहा है ये मैच 27 फरवरी से शुरू जो रहा है इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी उद्धघाटन मैच एकमा बनाम मडंसाथ के बीच होगी 11 am बजे से दूसरा मैच 27 फरवरी का ही दोपहर 12 बजे हरपुर कोटवा बनाम इन्द्रवा के बीच होगी 27 फरवरी के ही सेमीफाइनल खेला दिया जाएगा दोपहर 1 बजे को
