सरफुद्दीन अली / सिवान जिले बड़हरिया प्रखंड निवासी जनाब लाडले खान की बेटी नाज खातून ने अपने गाँव के ही नही पूरे ब्लॉक पंचायत और अपने स्कूल का नाम रौशन की है 422 अंक प्राप्त कर अपने गांव में अवल नम्बर पर है माधोपुर गांव की एक साधारण परिवार से आती हैं माँ गृहिणी हैं इनका पिता जी ने बताए की अपनी बेटी नाज को पढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी आगे बताते हैं जहां बोली वहां कोचिंग कराया ताकि पढ़ लिखकर हमारा परिवार का नाम रौशन करे आज हमलोगो को गर्व होता हैं जिस मेहनत से पढ़ी आज फल हमारा सामने है
जब हमारा संवाददाता ने जब नाज से पूछा आगे क्या पढ़ कर बनने की तैयारी हैं नाज खातून ने बोली मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं ताकि आम बेबस गरीबों लोगो इलाज कर सकू हमारी सिवान ऑनलाइन एक्सप्रेस के टीम नाज को उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं