जिस बैंक के खाते से सुशांत सिंह के 15 करोड़ रुपये निकलने की बात सामने आयी है वहां एसआईटी ने आवेदन दिया है। पुलिस टीम ने इस मामले में एफआईआर होने का हवाला देते हुये सुशांत के खाते की पूरी डिटेल की मांग की है।
उनके खाते से रुपये कहां-कहां गये और किन लोगों के खाते में रुपये ट्रांसफर हुये इसकी डिटेल एसआईटी खंगालेगी। अब वे सभी लोग जांच की जद में आयेंगे जिनके खाते में सुशांत के एकाउंट से रुपये ट्रांसफर किये गये थे। नोटिस देकर भी पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि फिलहाल सुशांत के दो बैंक खातों की डिटेल ही मांगी गयी है। आगे पुलिस अन्य बैंकों में खुले उनके खाते की डिटेल भी लेगी। सुशांत सिंह के अन्य खातों से भी रुपये के हेरफेर को लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं।
रिया से ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही फोन उठाते थे सुशांत
सूत्रों की मानें तो कर्मियों के हवाले से भी ऐसी बातें सामने आयी हैं कि जब कभी सुशांत सिंह राजपूत के मोबाइल की घंटी बजती थी। रिया चक्रवर्ती उनका मोबाइल लेकर देखती थी कि किसका नंबर है। सुशांत को किससे फोन पर बात करनी है ये रिया ही तय करने लगी थी। उनसे ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही रिया सुशांत का फोन रीसिव करती थीं।
भारी मन से सुशांत ने पुराने कर्मियों को हटाया था
सुशांत ने भारी मन से अपने सभी पुराने कर्मियों को हटाया था। उन्हें रिया बार-बार इन सभी को हटाने और दूसरे कर्मियों को बहाल करने का दबाव डाल रही थीं।