बड़हरिया प्रखण्ड के छक्का टोला गांव में ए0सी0सी0 क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया । मैच का उद्घाटन सिवान जहाँ फाइनल मैच लौवांन और रोहड़ा के बीच खेला गया । पहले बैटिंग करते हुए रोहड़ा के टीम ने 16 वोभर में 74 रन का लक्ष्य दिया । वही लौवांन की टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुए 8 विकेट से मैच को जीत कर शानदार कप पे कब्जा जमाया । विजेता टीम को नगद 5000 हजार के पुरस्कार के अलावा बहुत सारा पुरस्कार दिया गया।

वही मैन ऑफ द सीरीज का प्राइज म0 खालिद खान और मैन ऑफ द मैच का प्राइज सैफ अली को दिया गया।