सिवान : बिन्दुसार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद नजीर अहमद ने बताए कि,सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं पंचायत के विकास कार्यों के लिए चलाई जा रही है। इसके बावजूद बिन्दुसार पंचायत में कई ऐसे लोग हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो, या पेंशन की बात हो, राशन -किरासन की बात हो, चाहे कई मूलभूत आवश्यकताएं की बात हो,इन्हीं सब चीजों को देखते हुए पंचायत के सम्मानित प्रबुद्ध जनता जनार्दन नौजवान साथियों ने मुझे प्रेरित और प्रोत्साहित किया कि आप पंचायत का नेतृत्व करें

मैं जनता के बीच हूं।पंचायत के जनता ने चाहा तो निश्चित तौर पर पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था कायम होगा सबका साथ- सबका विकास ,सबका विश्वास के साथ पंचायत का संचालन होगा। सरकार द्वारा संचालित जन लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचेगा, भय और भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत में व्यवस्था कायम होगी। पंचायत में शिक्षा का माहौल बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। टेक्निकल एजुकेशन के लिए बच्चों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाएगा।
वर्तमान व्यवस्था में कोरोना वैश्विक महामारी से भारत ही नहीं बल्कि कई देश प्रभावित था, जिसको लेकर सभी राज्य सरकारें अपने अपने राज्य में बेहतर सुविधा और लोगों को सुरक्षित करने के लिए कई योजनाएं बनाएं जिससे लोगों की रक्षा और सुरक्षा की जाए, हम सभी लोग भी अपने अपने पंचायत में लोगों को जागरूक करने का काम किए।
मैं अपने पंचायत बिन्दुसार के सभी सम्मानित जनता जनार्दन और नौजवान साथियों से आग्रह करता हूं कि किसी तरह का भी कोई परेशानी हो आप हमसे भी सेवा ले सकते हैं। मैं आप सब की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं।