सरफ़ुद्दीन अली / सिवान : जिले में देखा जाए तो क्रिकेट के दीवाने बहुत सारे युवा नौजवान साथी दिख जाते हैं
जिले के बड़हरिया क्षेत्र में बरसात के मौसम छोड़ सर्दी हो या गर्मी इन हर सीजन में नौजवान लड़के क्रिकेट का मैच को लेकर उत्सुक रहते है चाहे D एरिया मैच हो या फूल बाउंड्री इसी बीच आज बड़हरिया के इतिहासिक ग्राउंड ब्लॉक मैदान में आज एक दिवसीय D एरिया का टूर्नामेंट मैच आयोजन मुर्गियां टोला प्रीमियर लीग के तरफ से कराया गया था

क्षेत्र के कई गांव से टीम आई हुई थी लेकिन फाइनल में पहुंची दो ही टीम शिब्लू इलेवन के टीम और मुराद इलेवन डुमरी का टीम मैच रोमांचक रहा
पहले बैटिंग करते हुए शिब्लू इलेवन के टीम 4 ओवर में मात्र 32 रन बनाई
वही मुराद इलेव डुमरी के टीम ने 4 ओवर में 30 रन बना कर 2 रन से इस फाइनल मैच को हार गई
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे मुराद इलेवन के सैफ

वही मैन ऑफ द मैच रहे शिब्लू इलेवन के तरफ से राहुल कुमार

वही बेस्ट लाइव रिपोरिटिंग के लिए सिवान एक्सप्रेस ऑनलाइन को अवार्ड दिया गया
इन टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट रहे जकरिया खान, इम्तियाज खान, दाऊद खान, डब्लू खान , नसीम अख्तर, विकास कुमार यादव इत्यादि