सरफ़ुद्दीन अली / सिवान एक्सप्रेस ऑनलाइन : मैच का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया हैं
जिले के बड़हरिया क्षेत्र में बरसात के मौसम छोड़ सर्दी हो या गर्मी इन हर सीजन में नौजवान लड़के क्रिकेट का मैच को लेकर उत्सुक रहते है चाहे D एरिया मैच हो या फूल बाउंड्री इसी बीच आज बड़हरिया पच्छिम टोला शेख मोहल्ला खेल मैदान में आज एक दिवसीय D एरिया का मैच आयोजन सिद्दिकी क्रिकेट टूर्नामेंट के तरफ से कराया गया था

क्षेत्र के कई गांव से टीम आई हुई थी लेकिन फाइनल में पहुंची दो ही टीम मुराद इलेवन डुमरी के टीम और रिज़वान इलेवन बड़हरिया का टीम !
मैच रोमांचक रहा
पहले बैटिंग करते हुए मुराद इलेवन के टीम 6 ओवर में मात्र 62 रन बना पाई
वही रिज़वान इलेव के टीम ने 6 ओवर में 44 रन ही बनाकर फाइनल मैच को हार गई
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रखा गया था क्षेत्र संख्या 18 जिला परिषद के उम्मीदवार धर्मनाथसाह के तरफ से साइकल दिया गया
वही मैन ऑफ द सीरिज मेहदी को दिया गया वही मैन ऑफ द मैच सैफ को दिया गया
वही जीती हुई टीम के कप और 8 हजार रुपया नगद दिया गया वह रनअप टीम को कप और 2 हजार रुपया दिया गया

इन टूर्नामेंट के मुख्यातिथि रहें बड़हरिया थाना प्रभारी मनोज कुमार ,धर्म शाह, डॉ मिर्जा सरफराज, सूफी साहब इत्यादि इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग रहे थे गुलाम गौस सरूफ अली, मोहसिन अजहर अली, अबरार अहमद, परवेज अहमद, शाहिल, नेहाल ,पप्पू, शाहिद दानिश, असरफ अली, वसीम अकरम, मासूम , साबिर अली , सोहेल, समसुद्दीन, सोनू, जीशान, फ़ैज़ खान, और आरिफ इत्यादि