सिवान : भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा के आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी अमित पांडेय के आदेशीय आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी रामवावू बैठा ने बड़हरिया अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को करवाई करने का आदेश दिया। विदित हो कि भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने जिलाधिकारी अमित पांडेय को आवेदन देकर बड़हरिया की जनहित की समस्या को अवगत कराया था,

आवेदन के माध्यम से भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने आग्रह किया है कि बड़हरिया में जाम की गंभीर समस्या है।उसका मुख्य वजह अतिक्रमण है, मार्केट मालिक अपनी जमीन पकड़कर दुकान बना दिये है। सरकारी जमीन पर दुकानदार छजनी गिरा दिये है।जिसे हटाने के लिए पैमाईश की आवश्यकता है।दूसरा गरीब ठेला वाला सरकार जमीन पर ठेला लगाकर भुजा,फल, पकौड़ी , मिठाई,अंडा बेचता है,जिसे मार्केट मालिक 200से 250 रूपया प्रतिदिन लेते हैं।जो गरीबों का शोषण है। तीसरा मुद्दा बड़हरिया थाना से सटे दोनों तरफ बालू के ट्रक लगता है,जिससे अवैध उगाही सामने वाले मार्केट मालिक या जमीन मालिक करते हैं,जबकि जमीन पथ निर्माण विभाग की है।और सुबह में दोनों तरफ जाम लगवा देते हैं।इन मुद्दों पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया जिसके लेकर एस डी ओ ने पत्रांक -369/सी दिनांक 08-02-2021 के आलोक में बड़हरिया सीओ और थानाध्यक्ष को तीन दिनों के अन्दर जांच कर नियामानुसार करवाई करने का आदेश दिया।