सिवान शहर के महादेवा स्थित इमाम कॉमर्स क्लासेज के छात्रा साक्षी कुमारी ने 443 अंक लाकर सिवान जिले का नाम रोशन कि है उन्हें इसका श्रेय माता-पिता सहीत अपने गुरु इमाम अहमद को दिया इनकी कामयाबी पर पूरा परिवार खुश है साथ ही अंशु कुमारी 439 दीपक कुमार 426 रोजी खातून 420 आशिया खातून 419 निशा कुमारी 418 सफक साहब 417 मनीषा कुमारी 414 अंजली कुमारी 410 विदित कुमार 409 रूमी परवीन 409 राज रंजन कुमार 404 रागिनी कुमारी 408 अंकित कुमार 400 प्राप्त किए हैं

साथ ही बच्चों ने बताया कि इमाम सर के मार्गदर्शन एवं कड़ी मेहनत से हमें यह सफलता हासिल हुई है इमाम कॉमर्स क्लासेज के निर्देशक इमाम अहमद ने बताया कि संस्था के 95% छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल किए जिससे न कि छात्र छात्राएं उत्साहित है बल्कि संस्था के सदस्य भी उत्साहित है