सरफुद्दीन अली / सिवान ज़िले के गोरियकोठि ब्लॉक के भीट्ठी की रहने वाली इरम नासिर अपने सपनों को उड़ान देना चाहती है,
उनका सपना एक अच्छे डॉक्टर बन के समाज की सेवा करना है, जिसकी शुरुआत उन्हों ने मैट्रिक की परीक्षा में 381 अंक लाकर सबको चौका दिया था
फिर जब इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा हुई तो 398 अंक लाकर अपने गांव में परचम लहरा दी
इनकी माँ हाउस वाइफ है

वही उनके पिता का सपना है कि उनकी बेटी एक अच्छी डॉक्टर बने
और बेटी ने जीजान से पढ़ाई की और रयान स्टडी पॉइंट के शाहिद सर के नृतत्व में अपनी तैयारी की, और रिज़ल्ट आपके सामने है।
हम सब उनके अच्छे भविष्य का कामना करते हैं।
और आशा करते हैं कि वे अपने सपनों को सफ़लतपूर्वक पूरा करें।