सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड नवलपुर पंचायत भवन के पास 4 अप्रैल रविवार को जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, यह कैम्प के आयोजकर्ता हैं युवा समाजसेवी आज़ाद हाशमी एवं निवेदक हैं मो० शहाबुद्दीन सिवानी इन्ही लोगो द्वारा लगाया जा रहा है ये कैम्प
सुबह दिन के 10 बजे से शाम 4 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकते है।

जिले से विभिन्न विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतू डॉक्टरों को सेवा देने हेतु बुलाया गया हैं
सिवान एक्सप्रेस ऑनलाइन के टीम से बात करते हुए आज़ाद ने बताए
बहुत दिनों से मेरे मन मे चल रहा था कैम्प लगा कर निःशुल्क इलाज हम करावे, ताकि आज कल के महंगाई के समय में दवा इलाज में इतना न पैसे लग जा रहा है आम गरीब तबके के लोग परेशान हो जा रहे हैं उनके पास पैसे नही रह रहा है कि जांच करवा कर इलाज करा सकें इसी लिए हमने पंचायत के बेटा होने के नाते हर रोग के इलाज हेतु डॉक्टर साहब लोग का आमंत्रण किया है ताकि
इस समाजसेवा कार्य में डॉक्टर साहब लोग भी भागीदारी बन सकें

वही आज़ाद हाशमी ये भी बताए इस फ्री कैम्प में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आकर इलाज करवा कर दवा ले सकतें हैं
आगे बताए आज़ाद जितना हो सकेगा हमसे समाज के हित में इसी तरह से कार्य करता रहूंगा वही लोगो से आग्रह किए जो लोग समाजसेवा से जुड़े हैं अपने अपने पंचायत में निःशुल्क कैम्प लगा कर फ्री इलाज करावे गरीब तबके के लोगो को
इस निःशुल्क कैम्प को शुभारंभ करने आएंगे बड़हरिया विधानसभा से विधायक बच्चा जी पांडेय , डॉ जेपी प्रसाद इत्यादि
