
बिहार का लाल सीवान का शेर गरीबों, दबे-कुचलों का मसीहा शहाबुद्दीन सिर्फ अपने नाम से नहीं मशहूर हुआ बल्कि अपने काम से जाना जाता है राजनीति के इतिहास के पन्नों को पलट कर देख लें तो इतना साहसी निडर बेबाक और अपने लफ्जों पर अटल अपने कर्तव्यों पर अडिग रहने वाला एकलौता नेता है!
नेता के जमीर पर कभी भरोसा नहीं कर सकते लेकिन एक ये जो कभी सत्ता की लालसा नहीं रखे जब थामा था सबसे कम उम्री में RJD – Rastriya Janta Dal राजद का हाथ तो आखरी सांस तक बस इसी के होकर रहे!
Lalu Prasad Yadav के साथ हाथ से हाथ मिलाकर साथ दिया, लालू प्रसाद ज़िंदा है बोल सकते हैं अपने नेता को लिये लेकिन नहीं एक आम व्यक्ति के तरह पुरा राजद परिवार श्रदांजली और शोक व्यक्त कर चुप्पी साद ली है!
Tejashwi Yadav जब ठीक से पैंट नहीं पहन पा रहा था तब ये उसके सिंहासन के लिये काम किये 2 बार विधायक रहे 4 बार सांसद रहे किस पार्टी से इसी राजद से अगर चाहते तो मंत्री बन सकते थे लेकिन नहीं दामन जहाँ थामा आखरी दम भी वहीं तोड़ा जमीर का सौदा नहीं किया कभी!
Tejashwi Yadav से आज बोली नहीं निकल रही के हमारे नेता को सम्मान से अपने घर सीवान लाया जाये और दफन किया जाये, क्या कोई नेता राजद का जाकर शरीर को ला नहीं सकता? क्या कोई नेता जाकर उसे श्रीदांजली उनके पास जाकर नहीं दे सकता? क्या ज़मीर सभी की खत्म हो चुकी? क्या गलती हुई शहाबुद्दीन से राजद से रहे? क्या MY समीकरण Rabri Devi और लालू का कमजोर पर गया?
आज बाप के दफन के लिये एक बेटा जिसके सर से छत छीन गया उसके लिये राजद का कोई नेता न राजद परिवार साथ है, ओसामा 2 दिन से दिल्ली में कोर्ट से हॉस्पिटल तक अकेला चक्कर लगा रहा कैसे सह रहा होगा गम टूट गया है ये, लेकिन हिसाब लेने वाला उपर वाला है याद रखो आज नहीं तो कल नम्बर सबका आना है! कुछ तो शर्म करो राजद परिवार, नहीं शहाबुद्दीन के लिये किसे के बाप के लिये तो करो ! शहाबुद्दीन का कर्ज ही चुका दो जो राजद अपने पुरे परिवार का जान भी इसके लिये दे तो पुरा नहीं कर पायेगा!

नोट:- रिपोर्ट निगेटिव है, मौत एक साजिश है, शहाबुद्दीन