गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पे एक दिवसीय माधोपुर वॉलीबॉल प्रीमियम लीग खिलाया गया जिसमें 6 टीम भाग ली फाइनल मुकाबला युसूफ एलेवेन और आमान एलेवेन के बीच खेला गया 5 सेट के खेल में 3-2 से युसूफ इलेवन ने कप पर कब्जा किया मुख्य अतिथि मिर्जा अली अकबर ,मिर्जा अली अख्तर( पूर्व मुखिया )शबीर अहमद (मुखिया) इमाम इरतजा हाशमी (पूर्व मुखिया), मिर्जा अलीमुद्दीन अशरफ, मिर्जा शमशाद अली, मिर्जा हुसने मुबारक ,एहसान अहमद,अली इमाम वार्ड सदस्य, डॉ मिर्जा सरफराज( उप मुखिया), रूहुल अमीन, अदनान अहमद, शमी अहमद ,शब्बीर अहमद( पैक्स अध्यक्ष,) जमशेद अहमद जुगनू, मिर्जा अमीर आजम उर्फ मंटू, मिर्जा बख्तियार अहमद फहीम आलम मिर्जा मंजूर,और ग्रामीण मौजूद थे

मुख्य निर्णायक हाजी अब्दुल रहमान और उनके साथी रेफरी मिर्जा औरंगजेब अकबर वहीं लायंस मैन मिर्जा सिराज ,कैफ अहमद, साहेब, सईदुर रहमान,मिर्जा जैद बाबर कॉमेंटेटर मिर्जा फिरदोस और मिर्जा मासूम स्कोरिंग किए मेराज कबीर और मिर्जा हुमायूं ने और इस मैच का ऑर्गेनाइजेशन किया सुल्तान अहमद और मिर्जा अमीर आजम ने विनर टीम के कैप्टन रूहुल अमीन को कैश प्राइज और विनर कप दिया गया वहीं हारी हुई टीम के कैप्टन मोहम्मद आलम को runner-कप और कैश प्राइज से संबोधित किया गया मैन ऑफ द सीरीज फिरदोस आलम को मैन ऑफ द मैच वॉइस अहमद को दिया गया बेस्ट ऑफ टूवेल आलम और बेस्ट ऑफ सिक्स साहिल रहे