आगरा या उसके आसपास के क्षेत्र में गुर्दा रोग से पीड़ित गरीब मजबूर मरीजों के लिए आशा की जगी इस किरण को दूर दूर तके फैला दीजिये और खूब शेयर कीजिये, ये सिर्फ एक मेसेज नहीं किसी को उसकी स्वस्थ खिलखिलाती ज़िन्दगी वापस लौटाने का एक बेहतरीन ज़रिया बन सकता है. 🌷
पूंजीवाद के इस दौर में जब मरीजों को सही इलाज और राह मिलना काफी मुश्किल हो गया है ऐसे वक्त में चैरिटी के नित नए आयामो को अपनाकर गुर्दा रोग से पीड़ित व्यक्तियों को बहुत ही कम पैसों में डायलिसिस की व्यवस्था हमारे द्वारा आगरा में प्रदान की जारही है , आगरा में जहां इस वक़्त डायलिसिस का खर्चा 2500 रुपये के आस पास है वहीं हमने वर्ल्ड क्लास कंपनी Fresenious Medical Care के साथ मिलकर इसको मात्र 1150 रुपये पर ला दिया है , डायलिसिस सेंटर पर इंटरनेशनल प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है और क़्वालिटी और हाइजीन के मामले में पहले ही इसको बेस्ट सेंटर शहर के सभी चिकित्सकों के द्वारा घोषित किया जा चुका है, आगरा में डायलिसिस मरीजों को बेहतर क़्वालिटी का डायलिसिस प्रोवाइड किया जा सके इसलिए FRESENIOUS Medical Care के द्वारा Online R.O. की व्यवस्था की गई है जिस तकनीकी का इस्तेमाल पहली बार आगरा में किया जा रहा है तथा इसके साथ साथ उत्तर भारत की सबसे अत्याधुनिक तथा आगरा की प्रथम 5008S डायलिसिस मशीन को हमारे द्वारा इनस्टॉल किया गया है.
हमारे द्वारा डायलिसिस से सम्बंधित मरीजों को विशेष प्रकार की सहूलियतें भी प्रदान की जारही हैं तथा उनसे संबंधित सभी जांचों में 30% की छूट तथा दवाओं की कीमतों में भी 20 से 25% की अतिरिक्त छूट तथा निःशुल्क परामर्श आगरा के सबसे बड़े और होशियार नेफ्रोलॉजिस्ट “डॉ अपूर्व जैन (Dm,Nephrology)” के द्वारा सेवाभाव के चलते प्रदान किया जारहा है.
आगरा और उसके आस पास के क्षेत्र में अगर कोई भी आपका परिजन अगर गुर्दा रोग से पीड़ित है तो परेशान न हों हम आपकी हर तरह की मदद करने को ततपर हैं, हमारा उद्देश्य ख़ासकर उन गरीब और असहाय लोगों तक इस चिक्तिसा सेवा को लेकर जाना है और जो पैसे की कमी से इलाज से वंचित रह जाते हैं,अब किसी भी हाल में हमारी कोशिश है कि ऐसे मरीजों सही इलाज से वंचित न होने दिया जाए.
अतरिक्त जानकारी पाने के लिए आप चाहें तो हमें बिना झिझक और निसंकोच निम्न नम्बरों पर कॉल या मेसेज भी कर सकते हैं.
मोबाइल नम्बर –
7017654171
6397052681
Umar Faruqe Afridi