हिटलर एक बार अपने साथ संसद में एक मुर्गा लेकर गया और सबके सामने उसका एक-एक पंख नोचने लगा !

हिटलर एक बार अपने साथ संसद में एक मुर्गा लेकर गया और सबके सामने उसका एक-एक पंख नोचने लगा !
मुर्गा दर्द से बिलबिलाता रहा मगर, एक-एक कर के हिटलर ने सारे पंख नोच दिये और फिर मुर्गे को ज़मीन पर फेंक दिया !
उसके बाद जेब से कुछ दाने निकालकर मुर्गे की तरफ फेंक दिया और धीरे-धीरे चलने लगा तो मुर्गा भी दाना खाता हुआ हिटलर के पीछे चलने लगा !
हिटलर बराबर दाना फेंकता गया और मुर्गा बराबर दाना खाता हुआ उसके पीछे चलता रहा, आखिरकार वो मुर्गा हिटलर के पैरों में आ खड़ा हुआ !

हिटलर स्पीकर की तरफ देखा और एक ऐतिहासिक जुमला बोला ……..
“लोकतांत्रिक देशों की जनता इस मुर्गे की तरह होती है,
उन के नेता जनता का पहले सब कुछ लूट कर उन्हें अपाहिज कर देते हैं और बाद में उन्हें थोड़ी सी खुराक देकर उनका मसीहा बन जाते हैं”
“This is our position at present”

2019 के लिए तैयार रहें,
बहुत जल्द जनता को दाने फेके जाएंगे !

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.