विभिन्न थाना छेत्रो से 5 कुख्यात अपराधियो की हुई गिरफ्तारी :
सिवान :सिवान एस.पी नवीन चंद्र झा ने बताया के अलग अलग थाना अंतर्गत 5 अलग अलग कुख्यात अपराधी पकड़े गए है, जिनके पास से 3 देसी कट्टा,1 एयर गन,6 जिंदा कारतूस के साथ 4 मोबाइल और सिम भी जप्त किये गए है।
प्राप्त जानकारी के हिसाब से आज सुबह मैरवा थाना छेत्र से 2 अपराधी मनोज कुमार गुप्ता और उमाशंकर चौधरी की गिरफ्तारी हुई। उक्त अपराधियों के पास से 1 देसी कट्टा,2 गोली,लूट की मोटर साइकिल और 1 मोबाइल मिला है।वही बीती रात 2 अलग अलग जगहों पे छापेमारी के दौरान सदाम अली जिसके पास से 2 जिंदा कारतूस और 1 देसी कट्टा बरामद हुआ है।सदाम की गिरफ्तारी से भगवानपुर थाना छेत्र के एक डॉक्टर के एक्स.यू.भी गाड़ी के लूट का भी उद्द्भेदन हुआ है।
वही दूसरे जगह मौनिया बाबा मोड़ पे वाहन चेकिंग के दौरान जानकारी प्रॉपर हुई के आकाशी मोड़ पे कुछ असामाजिक तत्व कुछ कोई घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। छापेमारी के दौरान बब्लू कुमार और हरीओम कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 1 देसी कट्टा,1 जिंदा कारतूस,1 एयर पिस्टल, 50 एयर पिस्टल का छरा,1 लूट हुआ मोबाइल और सिम भी बरामद किए गए है।