बड़ी खबर
इस बार भाजपा से ओम प्रकाश यादव नही होंगे लोकसभा उम्मीदवार
ओम प्रकाश ने अपने छेत्र में कोई भी विकाश का काम नही किया
शायद इस वजह से उनके 10 साल से संसद होने के बाबजूद भी कट सकता हैं पत्ता ।
ओमप्रकाश यादव समेत बिहार के 10 BJP सांसदों का कटेगा टिकट – सूत्र
2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बीच मंथन जारी हैl इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर आ रही हैl बिहार में बीजेपी ने अपनी जीती हुई 22 में से 10 लोकसभा सीटों पर हेर-फेर का मन बना लिया हैl
पार्टी सूत्रों के अनुसार इनमें से कई सांसदों का टिकट कटेगा और कईयों की सीट NDA के दूसरे सहयोगियों को दी जा सकती है.