नीति आयोग ने लिस्ट जारी किया है देश के 20 सबसे पिछड़े जिले का जिसमें से 12 मुस्लिम आबादी वाले जिले हैं।
भारत में 640 जिले हैं जिसमें से 86 जिले ऐसे हैं जहां 20% से ज्यादा मुस्लिम आबादी है
सीमांचल के 4 में से 3 जिले इस लिस्ट में है।
पूरी लिस्ट भी यही बता रहा है के जानबूझकर मुस्लिम आबादी वाले जिलों के डेवलपमेंट पे ध्यान नही दिया गया। इसका जिम्मेदार किसी भी हाल में भाजपा नही है अगर कोई सबसे ज्यादा जिम्मेदार है तो वोह कांग्रेस है।
इसलिए सवाल सिर्फ भाजपा से नही होगी सवाल कांग्रेस से भी होगा के आखिर आजादी के 70 साल बाद भी ज्यादातर मुस्लिम आबादी वाले जिले ही क्यों सबसे पिछड़ा है। हम भाजपा को वोट नही देते हैं इसलिए सवाल करने का ज्यादा हक हमें है भी नही सवाल उससे ही कर सकते हैं जिसे वोट देकर कुर्सी पे बैठाते रहे हैं।