आज तेजस्वी यादव का आगमन न्याय यात्रा के अंतर्गत सिवान में हुआ ।
तेजस्वी यादव सबसे पहले पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर प्रतापपुर गए वहां चाय नाश्ता कर के फिर मीडिया से मुखातिब हुए ।
परतापुर से सिवान राजद के नेत्री हिना शाहब के साथ सिवान के गांधी मैदान आये ।
आज गांधी मैदान लोगो के हुजूम से खचा खच भरा था।
लाखो के संख्या के साथ पूरा गांधी मैदान भर गया था।
तेजस्वी यादव अपने भाषण में भाजपा पर निशाना साधा
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा गूगल बाबा की तरह पीछे से आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सत्ता में आने से पहले बहुत सारे वादे किए थे ।
जब हम उन वादों को पूरा करने के लिए कहते हैं तो हमारे साथ तानासाही का रवय्या अपना ते हैं।
उन्होंने ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के द्वरा दिये गए जनादेश के साथ धोखा किया।
वही सिवान के प्रत्याशी हिना शाहाब ने शाहबुद्दीन के विकाश को लोगो के सामने गिनाया।
वही समर्थक पूरे जोर शोर से शाहबुद्दीन जिंदाबाद राजद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ।
इसी बीच रैली में ये भी देखने को मिला की
तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने के होड़ के चलते भगदड़ मच गया हालांकि किसी तरह का कोई अनहोनी घटना नही हुआ।
तेजस्वी यादव के साथ मंच पर शाहबुद्दीन शाहब की पत्नी हीना शाहब पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी परमात्मा राम लीलावती गिरी महफूज आलम समेत अनेक राजद के सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे