सिवान बिहार के राजद नेता सिवान के पूर्व सांसद शाहबूदिन की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने बिना सुनवाई के ही खारिज कर दिया । शाहबूदिन ने पटना हाई कोर्ट से मिली उम्र कैद के सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। जिसे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सी जे ई तरुण गगोई ने ये कह कर खारिज कर दी कि दो भाइयों के कत्ल के गवाह राजीव रोशन की हत्या किसने की
सिवान के पत्रकार राजीव रंजन का हत्या का भी आरोप शाहबूदिन पर लगा हैं।
वही इस फैसले से खुश होकर चंदा बाबू ने कहा हैं कि देर से ही सही हमे न्याय तो मिला अब सिवान आजाद हो गया हैं अब हर कोई सिवान में आजादी से रह सकता हैं
वही सुप्रीम कोर्ट से मिले इस फैसले से शाहबूदिन के समर्थकों के बीच मायूसी नजर आयी तो । शाहबूदिन के आलोचकों में खुशी नजर आई ।