37 लकड़ी नबीगंज की जिला पार्षद मेनका रमन होगी 19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी
जानिये मेनका रमन को:-पहली बार चुनाव लड़कर मेनका रमन ने अपने चीर प्रतिद्वंदी राजद के प्रखंड अध्यक्ष समुल्लाह सिदिकी को रिकॉर्ड मतों से पराजित कर 37 लकड़ी नबीगंज सिवान की जिला पार्षद बनि और जिला पार्षद अध्यक्ष का चुनाव लड़कर महाराजगंज अनुमंडल की एक मात्र महिला प्रत्याशी बनकर अनुमंडल के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया था।
अपने क्षेत्र के विकाश के प्रति हमेशा प्रयत्नशील रहने वाली एक शशक्त महिला जन प्रतिनिधि के रूप में अपना स्थान सुनिश्चित कर अपने अनुमंडल के साथ साथ पूरे बिहार में अपने काम करने और अपने प्रखर वाणी से पूरे प्रदेश में अपना प्रमुख स्थान बना चुकी है।उनके कार्य शैली को देखकर महाराजगंज लोकसभा की जनता के बीच उनको लोकसभा का चुनाव लड़ने की बात उठने लगी है।मेनका रमन ने न्यूज़ चैनल द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए कहा कि जनता हमारे लीए भगवान के सामान है मैं जानता की भावनाओं का सम्मान करती हूं अगर जनता की समस्याओं और अपने क्षेत्र के साथ साथ अनुमंडल के मान सम्मान के लिए उन्हें लोकसभा की लड़ाई भी लड़नी पड़े तो वो पीछे नही हटेगी।
संवादाता द्वारा पूछे गए गये सवाल किस पार्टी से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी इन सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि मई अपने काम पे ध्यान देती हूं लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती जनता से ही पार्टीयां से न की पार्टीयों से जनता अगर मैं जनता के समस्याओं के लिए लड़ना चाहती हु क्योंकि जनता की भावनाओ का सम्मान करना मेरा फ़र्ज़ है,पार्टी तो बड़े नाम और पैसे पर टिकट देती है और मेरे पास पैसे नहीं मगर लोगो का प्यार और साथ है,और जिसके साथ जनता का प्यार और साथ रहता है उससे किसी पार्टी की जरूरत नहीं ये पार्टीयों की सोचने की जरूरत है की ओ किसे अपना उम्मीदवार बनाएंगे।महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से पहले भी महिलाओं ने नेतृत्व किया है ।काफी वर्षो से महिलाओं को नजर अंदाज़ किया गया है ।मैं अपने क्षेत्र के जंन्ते का सम्मान करति हु और मुझे भले कोई पार्टी टिकट दे या न दे लेकिन अगर मुझे अपने क्षेत्र के जनता के मान सम्मान और अधिकार के लिए निर्दलीय भी चुनाव क्यों न लड़ना पड़े मैं चुनाव लड़ूंगी।