सिवान ब्रेकिंग :
सिवान के तरवारा में बस ने दो लोगों को कुचला,एक व्यक्ति की मौत,दुसरा की हालत गंभीर :
सिवान/तरवारा/सन्नी वर्मा:सिवान के तरवारा में बस ने दो लोगों को कुचला।एक व्यक्ति की मौत,दुसरा की हालत गंभीर। सिवान सदर अस्पताल रेफर।घटना से परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
लोगो ने तरवारा-सिवान मार्ग को जाम करके आगजनी की।लोगो का कहना है कि ये घटना तेज रफ्तार से आ रही बस अवधपुरी से हुआ है। सिवान प्रशासन द्बारा 8 लाख का सहायता राशि चेक देने के बाद लोग सडक से हटे।